30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित खनन पदाधिकारी को शो कॉज

सरायकेला. जिला परिषद की बैठक में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा सरायकेला : सामुदायिक भवन में जिला परिषद की बैठक सोमवार को जिप अध्यक्ष शकुंतला महाली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, पशुपालन, कृषि सहित अन्य विभागों के योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया. बैठक से अनुपस्थित रहने […]

सरायकेला. जिला परिषद की बैठक में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा

सरायकेला : सामुदायिक भवन में जिला परिषद की बैठक सोमवार को जिप अध्यक्ष शकुंतला महाली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, पशुपालन, कृषि सहित अन्य विभागों के योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया. बैठक से अनुपस्थित रहने वाले जिला खनन पदाधिकारी को शो कॉज जारी किया गया. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिप अध्यक्ष शकुंतला महाली ने सिविल सर्जन को प्रखंड या पंचायत स्तर के शिविर में पंचायत प्रतिनिधि से लेकर जिप सदस्य तक को जानकारी उपलब्ध कराने व आमंत्रित करने का निर्देश दिया.
पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए किसी प्रकार के वितरण योजना में पंचायत प्रतिनिधि को आमंत्रित करने व ग्राम सभा द्वारा चयनित किये गये लाभुकों को ही लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लिए सही लाभुकों का चयन करने की बात कही गयी. सहकारिता विभाग को किसानों के लिए संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने, शिक्षा विभाग को कुचाई के सुदूरवर्ती गोमियाड़ीह रोलाहातु पंचायत में स्कूलों का निरीक्षण करने व देरी से आने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने को कहा गया.
कुचाई जिप सदस्य झींगी हेंब्रम ने कुचाई हाट में केरोसिन तेल की बिक्री फिर से चालू करने की मांग की. जिस पर विभाग द्वारा डीबीटी चालू होने व इसको लेकर विभाग से पत्राचार करने की बात कही गयी. सरायकेला के हुदु व नीमडीह प्रखंड के कई गांव में बिजली नहीं पहुंचने पर अविलंब बिजली पहुंचाने की बात कही गयी. मौके पर डीडीसी आकांक्षा रंजन, उपाध्यक्ष अशोक साव, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी व अन्य उपस्थित थे.
सामुदायिक भवन का होगा जीर्णोद्धार :
बैठक में सरायकेला सामुदायिक भवन का 23.40 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार करने एवं जिप कार्यालय का भी जीर्णोद्धार करने का प्रस्ताव पारित किया गया. हुदु पंचायत में पंचायत भवन का 43.01 लाख की लागत से व छोटागम्हरिया में 41.53 लाख रुपये की लागत से पंचायत भवन का निर्माण करने का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही जिला के प्रत्येक पंचायत में विवाह मंडप निर्माण करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें