सरायकेला : ट्रक चालक से रंगदारी के रूप में मोबाइल व 1500 रुपये लेने के मामले पर आदित्यपुर पुलिस ने दो आरोपी अविनाश कारूवा व सपन मुखी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है.
Advertisement
ट्रक चालक से रंगदारी लेने के दो आरोपी गिरफ्तार
सरायकेला : ट्रक चालक से रंगदारी के रूप में मोबाइल व 1500 रुपये लेने के मामले पर आदित्यपुर पुलिस ने दो आरोपी अविनाश कारूवा व सपन मुखी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. इस संबंध में सरायकेला थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए […]
इस संबंध में सरायकेला थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि विगत 23 अप्रैल को आदित्यपुर अंडा चौक निवासी अवधेश प्रसाद ने दो युवकों पर रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के अनुसार अपराधी मोटरसाइकिल (जेएच05बीएल 5076) से आये एवं खाना बना रहे ट्रक चालक से रंगदारी स्वरूप चार मोबाइल व 1500 रुपये ले लिया. पुलिस ने मोटरसाइकिल संख्या का सत्यापन कर मनोहर कारूवा के घर छापामारी की.
पांच मई को आदित्यपुर दिंदली बस्ती में पुलिस ने उक्त गाड़ी को देखा. जिसे अविनाश कारूवा चला रहा था. पुलिस ने अविनाश कारूवा को गिरफ्तार कर पुछताछ की. जिसमें उसने रंगदारी लिये जाने की बात स्वीकार की. साथ ही सपन मुखी के भी इसमें शामिल होने की बात कही. मामले पर पुलिस ने मोटरसाइकिल के साथ चार मोबाइल सेट भी बरामद कर लिया है. मौके पर सरायकेला थाना प्रभारी अशोक कुमार व गम्हरिया थाना प्रभारी जय प्रकाश राणा भी उपस्थित थे.
गिरफ्तार आरोपी: अविनाश कारूवा, सपन मुखी
छापामारी दल में शामिल सदस्य:
आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, सअनि लखन उरांव, सअनि शशिभूषण प्रसाद, आरक्षी संजय कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement