खरसावां : खरसावां प्रखंड का अनुसूचित जाति बहुल गोंडामारा (सामुरसाई) गांव को उन्नत गांव के रूप में विकसित किया जायेगा. सरकार ने इसके लिए 33.67 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है. ग्रामीणों की आवश्यकता के अनुरूप पहले फेज में योजना कार्यान्वयन समिति गोंडामारा को 13.06 लाख की राशि भी उपलब्ध करा दी गयी है. पिछले दिनों रांची में आयोजित कार्यक्रम में कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने यह राशि ग्रामीणों को दी. अगले सप्ताह से ही इस पर कार्य शुरू हो जायेगा.
Advertisement
एससी बहुल गोंडामारा बनेगा उन्नत गांव
खरसावां : खरसावां प्रखंड का अनुसूचित जाति बहुल गोंडामारा (सामुरसाई) गांव को उन्नत गांव के रूप में विकसित किया जायेगा. सरकार ने इसके लिए 33.67 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है. ग्रामीणों की आवश्यकता के अनुरूप पहले फेज में योजना कार्यान्वयन समिति गोंडामारा को 13.06 लाख की राशि भी उपलब्ध करा दी गयी […]
झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम, रांची के माध्यम से गोंडामारा का विकास किया जायेगा. कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में सहयोग हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट रांची का चयन किया गया है.
दूर होगी पानी की समस्या, लगेंगे सोलर लाइट:
गोंडामारा गांव में करीब छह माह पूर्व ही ग्राम सभा का आयोजन कर योजना का चयन किया गया है. सरकार की ओर से उपलब्ध करायी गयी राशि से पांच योजना पर कार्य होंगे. गांव में पानी की समस्या को दूर करने के लिए सोलर ड्रिकिंग वाटर सिस्टम को लागू किया जायेगा. यहां बोरवेल कर 10 हजार लीटर की टंकी लगायी जायेगी. जहां गांव के लोगों को 24 घंटे पानी मिलेगा. इसके अलावा 21 स्थानों पर सोलर लाइट, सामाजिक कार्यों के लिए सामुदायिक भवन तथा सिंचाई व कृषि कार्य के लिए डीप बोरिंग की स्थापना की जायेगी.
गोंडामारा में पेयजल एवं सिंचाई है मुख्य समस्या:
गोंडामारा में पेयजल एवं सिंचाई मुख्य समस्या है. गांव के सात में से चार चापाकल खराब पड़े हुए है. गांव के बगल में बहने वाली संजय नदी भी सूखने की कगार पर है. गांव के अधिकांश लोग खेती पर निर्भर है. लेकिन सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं है. गांव के स्कूल में शिक्षकों की भी कमी है. गांव में 1,451 लोग अनुसूचित जाति के हैं.
उन्नत गांव के लिए राज्य के 22 गांवों का चयन:
अनुसूचित जाति उन्नत ग्राम विकास योजना के तहत राज्य में 22 गांवों का चयन किया गया है. प्रत्येक जिला में एक गांव का चयन किया गया है. कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम में इस योजना के लिए बहरागोड़ा के बोनाबुढा व पश्चिमी सिंहभूम जिला में चक्रधरपुर के चेलाबेड़ा गांव का चयन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement