30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा को ट्रैक्टर ने कुचला

खरसावां . साइकिल से सड़क पार करते समय हुआ हादसा खरसावां में पक्का तालाब के पास दुर्घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर जताया विरोध. खरसावां : खरसावां के पक्का तालाब (बेहरासाही) के पास शुक्रवार को स्कूल जा रही 11वीं की छात्रा को बिना नंबर प्लेट के अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उसकी […]

खरसावां . साइकिल से सड़क पार करते समय हुआ हादसा

खरसावां में पक्का तालाब के पास दुर्घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर जताया विरोध.
खरसावां : खरसावां के पक्का तालाब (बेहरासाही) के पास शुक्रवार को स्कूल जा रही 11वीं की छात्रा को बिना नंबर प्लेट के अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित स्कूली छात्रों व महिलाओं ने सरायकेला-खरसावां सड़क को दो चरणों में करीब साढ़े सात घंटे जाम रखा.
जानकारी के अनुसार, खरसावां के गोंदपुर निवासी उपेंद्र पुष्टि की पुत्री सुष्मिता पुष्टि (16) सुबह करीब साढ़े सात बजे साइकिल से खरसावां हाइस्कूल जा रही थी.
बाकी पेज 15 पर इस दौरान सामने से आ रहे पत्थर लदे ट्रैक्टर ने उसे चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंचे खरसावां थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने घायल छात्रा को स्थानीय लोगों की मदद से खरसावां सीएचसी पहुंचाया.
वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर बताते हुए छात्रा को एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया. एंबुलेंस से जमशेदपुर लाने के क्रम में छात्रा ने दम तोड़ दिया.
घटना के बाद से ट्रैक्टर का चालक फरार है. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
दूसरी बार महिलाओं ने किया सड़क जाम
दोपहर करीब तीन बजे जैसे ही सुष्मिता की लाश लेकर एंबुलेंस गांव पहुंची, मुआवजे की मांग को लेकर विभिन्न महिला समिति की महिलाअों ने गोंदपुर के पास दोबारा सरायकेला-खरसावां मुख्य सड़क जाम कर दिया. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे खरसावां थाना प्रभारी मुंडा व बीडीअो दयानंद जायसवाल ने महिलाअों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़ी रहीं. शाम करीब साढ़े छह बजे महिलाएं मानीं और जाम हटा लिया.
लोगों की मांग: यातायात नियमों पर सख्त हो पुलिस-प्रशासन
प्रदर्शन कर रहे छात्र व स्थानीय लोग यातायात नियमों का पालन कराने की मांग कर रहे थे. छात्रों का कहना था कि पुलिस सिर्फ दोपहिया वाहनों की जांच करती है जबकि ट्रैक्टर समेत अन्य चारपहिया वाहनों की भी सघन जांच होनी चाहिए. प्रदर्शनकारियों ने ओवरलोडिंग पर सख्ती से रोक लगाने,
स्कूल खुलने व बंद होने के दौरान वाहनों की गति सुनिश्चित कराने तथा नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की मांग भी की. पुलिस ने इन मांगों पर गंभीरता से कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
सामने से आ रहे पत्थर लदे ट्रैक्टर ने छात्रा को ले लिया चपेट में
एंबुलेंस से जमशेदपुर ले जाने के क्रम में हुई मौत
मौत की खबर मिलते ही सड़क पर उतरे छात्र
छात्रा की मौत की खबर मिलने के बाद खरसावां शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आये और चांदनी चौक जाम कर दिया. इसके बाद सरायकेला-खरसावां मुख्य सड़क समेत खरसावां बाजारसाही से चांदनी
चौक व बेहरासाही जाने वाली सड़क पर भी पत्थर रख कर जाम कर दिया. छात्रों ने खरसावां थाने के समक्ष प्रदर्शन भी किया. थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा व पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार के काफी समझाने के बाद करीब साढ़े 11 बजे जाम हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें