सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन योजना को लेकर बैठक हुई.
बैठक में 15 मई तक सरायकेला प्रखंड को खुले में शौचमुक्त करने का निर्णय लिया गया.
इसके लिए दस मई तक हर हाल में शौचालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिये जाने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि सरायकेला प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चार सौ शौचालय का निर्माण शेष रह गया है. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी हर हाल में दस मई तक शौचालय निर्माण कार्य पूरा करा ले.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता एचके मिश्रा ने बताया कि जून तक चाडिल प्रखंड को खुले में शौचमुक्त करने की घोषणा की जायेगी. इसके लिए शौचालय निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है.
वर्ष 2017:18 में चार प्रखंड होंगे खुले में शौचमुक्त: बैठक में डीसी ने बताया कि 2017-18 में जिले के चार प्रखंड कुचाई, राजनगर, नीमडीह व कुकड़ू प्रखंड को खुले में शौचमुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके लिए जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी को प्रखंड का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जिसमें सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी संदीप दूबे को कुचाई प्रखंड का, चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी भागीरथी प्रसाद को नीमडही प्रखंड, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता हरेंद्र कुमार मिश्रा को राजनगर प्रखंड तथा डीआरडीए निदेशक अनीता सहाय को कुकड़ू प्रखंड का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
मौके पर उप विकास आयुक्त आकांक्षा रंजन, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एचके मिश्रा, कनीय अभियंता आरएन पुरान,आइडीएफ के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजाय कुंडु, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक विकास सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.