सरायकेला : गांव में शराब चुलाई से लेकर बिक्री करने वालों के खिलाफ बीरबांस पंचायत के तिरिलडीह गांव की महिलाएं गोलबंद हो गयी है. महिलाओं ने गांव में शराब बिक्री के खिलाफ उलगुलान शुरू करते हुए एक सप्ताह के अंदर अवैध शराब भट्ठी को स्वेच्छा से बंद करने का फरमान जारी किया अन्यथा खुद जाकर भट्ठी तोड़ने की बात कही.
Advertisement
एक सप्ताह के अंदर अवैध शराब भट्ठी करें बंद
सरायकेला : गांव में शराब चुलाई से लेकर बिक्री करने वालों के खिलाफ बीरबांस पंचायत के तिरिलडीह गांव की महिलाएं गोलबंद हो गयी है. महिलाओं ने गांव में शराब बिक्री के खिलाफ उलगुलान शुरू करते हुए एक सप्ताह के अंदर अवैध शराब भट्ठी को स्वेच्छा से बंद करने का फरमान जारी किया अन्यथा खुद जाकर […]
शराब के खिलाफ गांव में रविवार को श्रावणी बारिक के नेतृत्व में महिला समिति की सदस्यों ने बैठक की. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के अंदर शराब की बिक्री व चुलाई बंद नहीं की जाती है तो महिलाएं खुद अभियान चला कर बंद करायेगी. महिलाओं ने कहा कि शराब के कारण युवा वर्ग जहां बर्बाद हो रहे है. वहीं बच्चे व बुजुर्ग भी आगोश में समा रहे हैं. महिलाओं ने कहा कि शराब के नशे में समाज में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. आये दिन सड़क दुर्घटना भी शराब के कारण हो रही है. समाज की खुशहाली के लिए शराब की बंदी करना अनिवार्य है.
तीन गांवों में चला अभियान, दी चेतावनी:
बैठक के पश्चात महिलाओं ने रैली की शक्ल में तिरिलडीह, काटीनबन एवं चौड़ा गांव का भ्रमण करते हुए अभियान चलाया व शराब बिक्री करने वालों को चेतावनी दी. शराब बंदी नहीं करने पर जिला प्रशासन से मिल कर कार्रवाई करने की बात कही.
इस अभियान में मां दुर्गा महिला समिति, सागुन जोहार महिला समिति, मां मनसा महिला समिति, मां सरस्वती महिला समिति, मां भवानी महिला समिति, मां दुर्गा महिला समिति एवं इंदिरा स्वयं सहायता समूह की सदस्यों के अलावा ग्रामीण महिलाएं भी शामिल हुई.
शराब के खिलाफ महिलाएं हुई गोलबंद
शराब बंदी करने का जारी किया फरमान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement