झींकपानी : एसीसी झींकपानी में सीएसआर के चीफ मैनेजर विजय सिंह की अध्यक्षता में डीएवी स्कूल शिक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को हुई, जिसमें समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें रोबिन हांसदा को अध्यक्ष, तुराम बिरूली को उपाध्यक्ष, शशि भूषण हेस्सा को सचिव, गारदी मुंडा को सह सचिव, विद्या गोड्सोरा को कोषाध्यक्ष बनाया गया.
इसके अलावा मंगल तुबिड, प्रदीप तामसोय, मेंजारी मुंडा, कोलंबस हांसदा, कुंडिया पूर्ति, लादुरा कारोवा, महेश गोप, गुरुचरण मुंडा, जयसिंह होनहागा, रूपसिंह मुंडा, मुकेश हेस्सा, राजेंद्र कालिंदी, राजीवी हांसदा, सरजोम बलमुचु, चैतन्य मुंडा, विश्वनाथ गोप, बीरबल गोप, इस्माइल सिंह दास, उमेश गोप, कोंद्रो लुगुन, दामुर सिंह हेस्सा व मानकिंद्र बलमुचु को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.