28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

97 एकड़ रैयती जमीन का होगा अधिग्रहण

सरायकेला से चक्रधरपुर को जोड़ने वाली सड़क का होगा चौड़ीकरण सरायकेला : सरायकेला से राजनगर होते हुए चक्रधरपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा, ताकि यातायात सुलभ व सुगम हो सके. इस सड़क के मरम्मतीकरण व चौड़ीकरण के लिए सरायकेला व राजनगर अंचल के विभिन्न 24 मौजा के 97. 88 एकड़ रैयती […]

सरायकेला से चक्रधरपुर को जोड़ने वाली सड़क का होगा चौड़ीकरण

सरायकेला : सरायकेला से राजनगर होते हुए चक्रधरपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा, ताकि यातायात सुलभ व सुगम हो सके. इस सड़क के मरम्मतीकरण व चौड़ीकरण के लिए सरायकेला व राजनगर अंचल के विभिन्न 24 मौजा के 97. 88 एकड़ रैयती जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा.
इन गावों के जमीन का होगा अधिग्रहण: सड़क चौड़ीकरण के लिए सरायकेला अंचल के सरायकेला मौजा के 2.0 एकड़, नोरोडीह का 2.72 एकड़, गुड़ियाडीह का 0.21 एकड़, पानीछत्तर का 0.20 एकड़, नवाडीह का 10 एकड़, तितिरबिला का 10.37 एकड़, कालापाथर का 0.91 एकड़, कालागुजू का 3.18 एकड़, मझलादावना का 4.86 एकड़, सीनी सिदमा का 3.25 एकड़, राजनगर अंचल के सांरगपोशी के 3.31 एकड़, नामीबेड़ा का 7.67 एकड़, छोटापहाड़पुर का 0.44 एकड़,
मगरकेला का 3.56 एकड़, हेसड़ा का 1.14 एकड़, गंगदेसाई का 1.26 एकड़, मुड़ियापाड़ा का 4.72 एकड़, राजनगर का 0.07 एकड़, महाराजगंज का 5.06 एकड़, पाताकोचा का 6.58 एकड़, बुरही सिरिंग का 5.46 एकड़, रिचीतुका का 2.47 एकड़, नेलोतिरिल का 7.40 एकड़, दुबराजपुर का 5.40 व चक्रधरपुर मौजा का 5.56 एकड़ रैयती जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा.
जनसुनवाई आठ व नौ को: भूमि अधिग्रहण को लेकर आठ व नौ मई को जन सुनवाई किया जायेगा.
सरायकेला चक्रधरपुर पथ चौड़ीकरण को लेकर जमीन अधिग्रहण के लिए स्वतंत्र एजेंसी कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक,आर्थिक अंकेक्षण के तहत आठ व नौ मई को ग्रामीणों की जनसुनवाई आयोजित होगी.
बालकिशोर महतो, भू अर्जन पदाधिकारी, सरायकेला खरसावां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें