23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल पर बना रहे थे लूट की योजना, तीन गिरफ्तार

सरायकेला. पशु व्यवसायी को लूटने की थी योजना गिरफ्तार बृहस्पति गोराई, नीरज केशरी व मझगांव का चंदन कुल्डी पुराने अपराधी हैं सरायकेला/आदित्यपुर : पुलिस ने लूट की योजना बनाते तीन युवकों गम्हरिया के बृहस्पति गोराई व नीरज केशरी तथा मझगांव के चंदन कुल्डी को गिरफ्तार कर लिया. सरायकेला थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए […]

सरायकेला. पशु व्यवसायी को लूटने की थी योजना

गिरफ्तार बृहस्पति गोराई, नीरज केशरी व मझगांव का चंदन कुल्डी पुराने अपराधी हैं
सरायकेला/आदित्यपुर : पुलिस ने लूट की योजना बनाते तीन युवकों गम्हरिया के बृहस्पति गोराई व नीरज केशरी तथा मझगांव के चंदन कुल्डी को गिरफ्तार कर लिया. सरायकेला थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की तीन अपराधी मोबाइल फोन से डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में भादवि की धारा 399 व 402 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
लूट व आर्म्स मामले में जा चुके हैं जेल : आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह के अनुसार पकड़े गये गम्हरिया के बृहस्पति गोराई व नीरज केशरी तथा मंझगांव के चंदन कुल्डी पुराने अपराधकर्मी रहे हैं. वे लूट व आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं और लगातार किसी न किसी कांड को अंजाम देते रहे हैं. जेल में इन लोगों की दोस्ती झींकपानी पेट्रोल पंप लूट कांड के आरोपी मझगांव के बबलू व विक्की से दोस्ती हुई थी. उन्हें भी अपनी योजना में शामिल करना चाहते थे. तकनीकी शाखा की निगरानी में पता चला कि इन लोगों ने आदित्यपुर- गम्हरिया तथा चाईबासा-मझगांव मार्ग पर किसी पशु व्यवसायी से दो लाख रुपये लूटने की योजना बनायी थी. तीनों इस संबंध में मोबाइल पर संपर्क में थे. तीनों को पकड़ने के लिए की गयी छापामारी में आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, एसआइ लखन उरांव, अशोक कुमार, राजनगर थाना प्रभारी तिलेश्वर कुशवाहा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें