महादेवबुटा : सूचना के बाद भी दुरुस्त नहीं हुए गिरे पोल व टूटे तार
खरसावां/बड़ाबांबो : खरसावां प्रखंड अंतर्गत तेलायडीह पंचायत के महादेवबुटा गांव में तीन दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है. 23 अप्रैल को आयी आंधी में गांव का एक पोल व तार टूट कर गिर गया, तब से गांव में बिजली ठप है. इस गांव में लगभग 40 परिवार रहते है. इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गयी है, बावजूद अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया जा सका है. बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. विशेष कर छात्रों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है.
बिजली कटौती से लोग परेशान :
खरसावां. इन दिनों पड़ रही भीषण गरमी से खरसावां व आसपास के क्षेत्र के लोग खासे परेशान हैं. इसका कारण है अनियमित बिजली. झुलसा देने वाली गरमी में लोग बिजली की कटौती से त्रस्त हैं. बाहर तेज धूप, तो घर में बेचैन करने वाली गरमी. दिन भर में 5-6 घंटे तक बिजली की कटौती की जी रही है, जिसका कोई समय भी निर्धारित नहीं है. वहीं शाम के समय भी उपभोक्ता लो वोल्टेज की समस्या से परेशान रहते हैं. उपभोक्ताओं ने बिजली आपूर्ति में सुधार लाने की मांग की है.