सड़क निर्माण में देरी पर एजेंसी को फटकार
Advertisement
सरकार का काम काज संतोषजनक नहीं: कड़िया
सड़क निर्माण में देरी पर एजेंसी को फटकार सरायकेला. निगरानी अनुश्रवण समिति की बैठक में योजनाओं की विभागवार हुई समीक्षा सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में खूंटी सांसद कड़िया मुंडा की अध्यक्षता में निगरानी अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के योजनाओं की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये […]
सरायकेला. निगरानी अनुश्रवण समिति की बैठक में योजनाओं की विभागवार हुई समीक्षा
सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में खूंटी सांसद कड़िया मुंडा की अध्यक्षता में निगरानी अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के योजनाओं की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, शिक्षा, समाज कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गयी. बैठक में कार्य एजेंसी एनपीसीसी द्वारा पीएमजीएसवाइ द्वारा किये जा रहे सड़क निर्माण की योजनाओं में देरी होने व गुणवत्ता का अभाव पर एनपीसीसी के प्रतिनिधि को फटकार लगाते हुए सुधार करने व योजनाओं का मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया.
शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए पाया गया है कई स्कूल में शिक्षकों की कमी है. जिस पर छात्र के अनुपात में शिक्षकों की पदस्थापना करने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की बैठक में उपकेंद्र में एएनएम की उपस्थिति व सप्ताह में एक बार चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में रांची सांसद रामटहल चौधरी, विधायक साधुचरण महतो, जिप अध्यक्ष शकुंतला महाली, हरेकृष्ण प्रधान, प्रदीप सिंहदेव, गुरुप्रसाद महतो, मांगीलाल महतो, उदय सिंहदेव, उपायुक्त रमेश घोलप, एडीसी कुंजबिहारी पांडे, एसडीओ संदीप दुबे, शिवमंगल तिवारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
बिजली की समस्या का करें समाधान: दशरथ गागराई
बैठक में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने बुरूडीह व चिलकु में बिजली की समस्या का समाधान करने की बात कही. जिस पर कार्यपालक अभियंता ने पंद्रह दिनों के अंदर पूरा करने की बात कही. जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में जिले में 2825 शिक्षक के पद स्वीकृत है, जिसके विरुद्ध अभी 1923 शिक्षक कार्यरत है. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि स्कूल, अस्पताल में पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त रखें. कांड्रा मार्केट कॉम्प्लेक्स के जमीन विवाद मामला पर जांच करने का निर्देश दिया गया. विधायक साधु चरण महतो ने कहा कि जंगल भूमि पर अवैध रूप से मकान बनाये गये है जिसकी जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाये.
सीडीपीओ पर दर्ज करें प्राथमिकी: बैठक में खरसावां सीडीपीओ पर तीन माह का पोषक आहार बेचने का मामला सामने आया. जिस पर डीसी ने एसडीओ को जांच का आदेश देते हुए एक सप्ताह के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. नीमडीह प्रखंड के चलियामा में आंगनबाड़ी केंद्र के छत पर भी कमरे बना दिये जाने का मामला सामने पर भी जांच का आदेश दिया गया.
विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रहा सुधार: बैठक के पश्चात पत्रकारों से बात कहते हुए सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement