सरायकेला : भाजपा के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा ने राज्य सरकार के काम काज को असंतोषजनक करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार को काम कामकाज में और सुधार करने की आवश्यकता है. सांसद मुंडा सरायकेला परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. सांसद मुंडा ने कहा कि राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. शिक्षक की कमी से पढ़ाई बाधित हो रही है.
नियुक्ति का मामला लटका हुआ है. शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सरकार को गंभीरता से सोचने की आवश्यकता है. लिट्टीपाड़ा चुनाव में हार के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा का मत प्रतिशत पहले की अपेक्षा बढ़ा है लेकिन सीएनटी एसपीटी एक्ट संशोधन भी हार का एक कारण हो सकता है.