सरायकेला : आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हुई चंदन सिंह हत्याकांड के एक और अप्राथमिकी अभियुक्त बबलू सिंहदेव को गम्हरिया पुलिस ने लाल बिल्डिंग के समीप गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बबलू की निशानदेही पर पुलिस ने दो बाइक को भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी बबलू सिंहदेव गम्हरिया के सामरम का रहने वाला है. सरायकेला थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि विगत 13 फरवरी को चंदन सिंह का आदित्यपुर से अपहरण कर हत्या कर दिया गया था.
दूसरे दिन शव को पुलिस ने गम्हरिया के रपचा में बरामद किया था. मामले पर पुलिस चार अपराधी सन्नी सिंह सरदार, गुड्डु सिंह, पंचु बेसरा के अलावा एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एसडीपीओ ने बताया की मामले कि तहकीकात जारी है. इसमें और कई अपराधी भी सलाखों के पीछे जायेंगे. मौके पर सरायकेला इंस्पेक्टर अशोक कुमार, रामाकांत दीक्षित, महेश उपाध्याय भी मौजूद थे.