अशोका इंटरनेशनल स्कूल में मना पृथ्वी दिवस
Advertisement
बच्चों ने जल संरक्षण का लिया संकल्प
अशोका इंटरनेशनल स्कूल में मना पृथ्वी दिवस स्कूल परिसर में किया गया पौधरोपण व निकाली गयी जागरुकता रैली खरसावां : खरसावां के अशोका इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया. मौके पर स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया. साथ ही स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर लोगों को साफ सुथरा रहने, पौधा लगाने, […]
स्कूल परिसर में किया गया पौधरोपण व निकाली गयी जागरुकता रैली
खरसावां : खरसावां के अशोका इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया. मौके पर स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया. साथ ही स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर लोगों को साफ सुथरा रहने, पौधा लगाने, प्रदूषण नहीं करने के लिए जागरूक भी किया. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सत्य नारायण प्रधान ने कहा कि यह दिवस हम इसलिए मनाते हैं कि पृथ्वी साफ सुथरी हो ताकि मानव सुखपूर्वक पृथ्वी पर अपना जीवन यापन कर सके. ग्लोबल वार्मिंग के प्रति आगाह करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए पर्यावरण संरक्षण पर जोर देने की आवश्यकता है.
जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम करना दूसरी सबसे बड़ी चुनौती है. श्री प्रधान ने कहा कि आज जलवायु परिवर्तन पृथ्वी के लिए सबसे बड़ा संकट बन गया है. अब हमें जागरूक होना पड़ेगा तथा दूसरों को भी जागरुक करना होगा. मौके पर बच्चों ने पानी को नष्ट नहीं करने, पौधरोपण को बढ़ावा देने, अपने परिवेश को साफ स्वच्छ रखने और पृथ्वी के सभी तत्वों को संरक्षण देने का संकल्प लिया. कार्यक्रम को एएस मंडल, शबाब अवर, मिलन बाउली, अभिषेक अधिकारी, ए कुरैशी, अंकित मिश्रा, शबनम बानो, लियोनिता होता आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement