खरसावां : खरसावां प्रखंड के बिटापुर पंचायत के बुरुबाद टोला के ग्रामीण पेयजल की समस्या से त्रस्त है. गांव में पेयजल संकट छाया हुआ है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को कई बार पत्र लिखने के बावजूद भी समस्या के समाधान की दिशा में पहल नहीं हुई. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अब तक एक भी चापाकल नहीं गाड़ा गया है. गांव का एक मात्र कुआं सूख गया है.
ऐसे में गांव की महिलाओं को पानी लाने के लिए डेढ़ किमी दूर जाना पड़ता है. बुरुबाद में ग्रामीणों को मवेशियों को पानी पिलाने व नहलाने के लिए भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. गांव का तालाब सूख चुका है. मवेशियों को नहलाने के लिए दो से तीन किमी दूर जाना पड़ता है. टीएसआरडीएस के द्वारा गाड़ा गया चापाकल खराब पड़ा हुआ है. लंबे समय तक हैंडल चलाने के बाद जा कर पानी निकलता है. ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन से पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की गयी है.