कमलपुर, हुदू व मुंडाटांड पंचायत जीरो ड्रॉप आउट
Advertisement
कुचाई में आजसू पार्टी का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित
कमलपुर, हुदू व मुंडाटांड पंचायत जीरो ड्रॉप आउट सरायकेला : प्रखंड के कमलपुर, हुदू व मुंडाटांड को जीरो ड्रॉप आउट पंचायत घोषित किया गया है. तीनों पंचायत के मुखिया द्वारा बीइइओ अरुण झा को जीरो ड्रॉप आउट पंचायत का प्रमाण पत्र सौंपा गया. विद्यालय चलें-चलायें अभियान के तहत तीनों पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, प्रबंध […]
सरायकेला : प्रखंड के कमलपुर, हुदू व मुंडाटांड को जीरो ड्रॉप आउट पंचायत घोषित किया गया है. तीनों पंचायत के मुखिया द्वारा बीइइओ अरुण झा को जीरो ड्रॉप आउट पंचायत का प्रमाण पत्र सौंपा गया. विद्यालय चलें-चलायें अभियान के तहत तीनों पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, प्रबंध समिति सदस्य व सीआरपी के प्रसाय से उक्त लक्ष्य हासिल किया गया है.
बीइइओ श्री झा ने कहा कि इन पंचायतों में छह वर्ष से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का नामांकन विद्यालय में हो चुका है. कमलपुर के आठ स्कूलों में 727, हुदू के 15 स्कूलों में 909 व मुंडाटांड पंचायत के 16 स्कूलों में 973 बच्चे नामांकित हैं. मौके पर मुखिया गौरी उरांव, संतोषी सरदार, दुर्गा मुंडा, सीआरपी ह्दयानंद महतो, कालीपद महतो, ब्रजेश ऋषि व गणेश महतो समेत कई उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement