खरसावां/सरायकेला : जिला उपायुक्त रमेश घोलप ने मंगलवार को अपने कार्यालय में झूमर सम्राट संतोष महतो के कुड़माली एलबम ‘धन्य हामार मांय माटी’-टू (धन्य मेरी मां माटी-दो) का लोकार्पण किया. मौके पर जिला दंडाधिकारी पारसनाथ यादव व झूमर गायक संतोष महतो भी मौजूद थे. इस दौरान उपायुक्त श्री घोलप ने कहा कि सरायकेला सांस्कृतिक विविधता […]
खरसावां/सरायकेला : जिला उपायुक्त रमेश घोलप ने मंगलवार को अपने कार्यालय में झूमर सम्राट संतोष महतो के कुड़माली एलबम ‘धन्य हामार मांय माटी’-टू (धन्य मेरी मां माटी-दो) का लोकार्पण किया. मौके पर जिला दंडाधिकारी पारसनाथ यादव व झूमर गायक संतोष महतो भी मौजूद थे. इस दौरान उपायुक्त श्री घोलप ने कहा कि सरायकेला सांस्कृतिक विविधता वाला जिला है.
जिला प्रशासन लोक कला व कलाकारों को हर संभव प्रोत्साहन देगा. मौके पर संतोष महतो ने कहा कि झूमर की स्वरलहरियों को वे अपने अभिव्यक्ति का साधन मानते है. उन्होंने बताया कि जल्द ही धन्य हामार मांय माटी का वीडियो एलबम भी तैयार किया जायेगा.
एल्बम में हैं आठ कुड़माली गीत :
संतोष महतो के झूमर एलबम ‘धन्य हामार मांय माटी’ में कुल आठ गीत है. इसमें आखड़ा वंदना के साथ-साथ क्षेत्र की कला, संस्कृति, परंपरा व रीति-रिवाज पर आधारित टाइटल सांग धन्य हामार मांय माटी.., कुचाई सिल्क के बढ़ते कदम पर आधारित गीत तसरो बुनली…के अलावा प्रेम रस आधारित गीत तुमी बंधु परदेशिया …व बेहान सुनाव हाल चाल…है. सभी गीतों को संतोष महतो ने ही कंपोज किया है. संतोष के साथ सुधांशु महतो व सुष्मिता बारिक ने भी गीत गाये हैं.