सरायकेला . बिरसा स्टेडियम में छऊ महोत्सव सह पर्यटन मेला का शुभारंभ, पर्यटन सचिव राहुल शर्मा ने कहा
Advertisement
छऊ कला केंद्र का होगा विस्तार, बनेगा म्यूजियम
सरायकेला . बिरसा स्टेडियम में छऊ महोत्सव सह पर्यटन मेला का शुभारंभ, पर्यटन सचिव राहुल शर्मा ने कहा सरायकेला : छऊ झारखंड की सांस्कृतिक पहचान है. इसे और विकसित करने के लिए कला केंद्र का विस्तार किया जायेगा. इसी कड़ी में यहां म्यूजियम व लोगों के ठहरने के लिए छात्रावास का भी निर्माण किया जायेगा. […]
सरायकेला : छऊ झारखंड की सांस्कृतिक पहचान है. इसे और विकसित करने के लिए कला केंद्र का विस्तार किया जायेगा. इसी कड़ी में यहां म्यूजियम व लोगों के ठहरने के लिए छात्रावास का भी निर्माण किया जायेगा. उक्त बातें झारखंड सरकार के खेल कला व पर्यटन सचिव राहुल शर्मा ने रविवार को बिरसा स्टेडियम में आयोजित छऊ महोत्सव सह पर्यटन मेला का शुभारंभ करते हुए कही. श्री शर्मा ने कहा कि म्यूजियम में छऊ मास्क के साथ वैसे कलाकारों के जीवनी को भी रखा जायेगा ताकि आने वाली पीढ़ी इन कलाकारों को याद करे व छऊ नृत्य का और अधिक विकास हो सके.
साथ ही सैलानियों के रहने के लिए कोई जगह नहीं होने के कारण एक भवन का निर्माण भी किया जायेगा. सरायकेला शैली छऊ ने राज्य को देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी अलग पहचान दिलायी है. उन्होंने चांडिल डैम को पर्यटन के रूप में विकसित करने की भी बात कही.
छऊ को बचाये रखने में कलाकारों का प्रयास सराहनीय: दशरथ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि छऊ कला के साथ राज्य की जितनी भी लोक कला हैं उन्हें जीवंत रखने में कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के इन कलाकारों ने अपने प्रयास से लोक कलाओं को जीवित रखा है.
धरोहर को बचाये रखना हम सभी का दायित्व: डीसी
डीसी रमेश घोलप ने कहा कि छऊ झारखंड की अमूल्य धरोहर है. विरासत से मिली इस धरोहर को बचाये रखना हम सभी का दायित्व है. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि पर्यटन सचिव राहुल शर्मा व खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों ने मेला में लगे सभी स्टॉल का भी निरीक्षण किया. मौके पर संबलपुरी नृत्य टीम ने संबलपुरी नृत्य प्रस्तुत किया. साथ ही झुमर सम्राट संतोष महतो, पद्मश्री मुकुंद नायक ने झुमर गीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर डीडीसी आकांक्षा रंजन, एडीसी कुंज बिहारी पांडेय, एसडीओ संदीप दुबे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement