सरायकेला : समाहरणालय में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार ठाकुर ने जिला के सभी सीडीपीओ संग बैठक कर समाज कल्याण के कार्यों की समीक्षा किया. समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष में विभाग द्वारा विभिन्न योजना आवंटित राशि खर्च का ब्यौरा लिया गया एवं कहा गया कि अगर राशि बची है तो उससे खर्च करने अन्यथा राशि को सेरेंडर करने का निर्देश दिया.
बैठक में संजय कुमार ठाकुर ने कहा कि पोषाहार योजना के तहत विभाग को राशि आवंटित किया गया है. जिन प्रखंड में खर्च नहीं हुआ है उसे मार्च तक खर्च करें अन्यथा उक्त राशि को सेरेंडर करें. बैठक में खरसावां सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी के अलावे सभी प्रखंड के सीडीपीओ उपस्थित थे.