खरसावां : शनिवार को सरायकेला और खरसावां के विभिन्न स्थानों में 82 वां उत्कल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर चारों ओर बंदे उत्कल जननी की गूंज रही. विभिन्न ओड़िया स्कूलों के साथ ही सामाजिक संगठनों ने भी इस गीत को गाकर प्राचीन उत्कल के गौरवमयी स्वर्णिम गाथा को याद किया. मौके पर स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया गया.
उत्कलमणी पं गोपबंधु दास व मधुसूदन दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किये गये कार्य को याद किया गया. गोपबंधु दास की प्रतिमा पर उत्कल सम्मेलनी, आदर्श सेवा संघ, ओड़िया शिक्षक संघ व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने माल्यर्पण किया.