28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद आज, निकला मशाल जुलूस

खरसावां : झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर रविवार को झारखंड बंद किया जायेगा. झाविमो व जदयू के नेताओं ने चांदनी चौक में मशाल जुलूस निकाल कर झारखंड बंद को खरसावां में सफल बनाने की अपील की. मशाल जुलूस में मुख्य रुप से झाविमो के सिंहभूम लोस प्रभारी कृष्णा गागराई, […]

खरसावां : झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर रविवार को झारखंड बंद किया जायेगा. झाविमो व जदयू के नेताओं ने चांदनी चौक में मशाल जुलूस निकाल कर झारखंड बंद को खरसावां में सफल बनाने की अपील की.

मशाल जुलूस में मुख्य रुप से झाविमो के सिंहभूम लोस प्रभारी कृष्णा गागराई, जदयू के मो खालीद खान, झाविमो कला संस्कृति मंच के केंद्रीय महासचिव संतोष महतो, सुशील महतो, जींगी हेंब्रम, अनुप सिंहदेव, दिलीप पति, राजेंद्र केशरी, फिरोज इराकी, हृदया शंकर नंदा, परमा नंदा, मांगीलाल महतो, अजय महतो, पंकज प्रधान, राम होनहागा, मो कयुम समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. मशाल जुलूस के पश्चात झाविमो व जदयू नेताओं ने सभी व्यवसायियों से व्यक्तिगत रुप से मिल कर रविवार को दुकान बंद करने की अपील की.

मौके पर कृष्णा गागराई ने कहा कि रविवार को पार्टी के कार्यकर्ता झारखंड बंद कराने के लिये खरसावां, कुचाई व खुंटपानी के सड़क पर उतरेंगे. गागराई ने कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकार झारखंड के साथ अन्याय कर रही है. हर अर्हता को पूरा करने के बावजूद भी झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा रहा है. राज्य में सत्ता सुख भोग रहे झामुमो के नेता भी सरकार बचाने के खातिर विशेष राज्य के मुद्दे पर कांग्रेस का समर्थन कर रहे है. उन्होंने कहा कि झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने की लड़ाई को निर्णायक दौर तक पहुंचायेगी.

सरायकेला में बंद रखने का आह्वान:

झारखंड को विशेष राज्य दर्जा देने की मांग को लेकर झाविमो ने शनिवार संध्या को मशाल जुलूस निकाली और बंद रखने का आह्वान किया. नगर अध्यक्ष उमेश सिंहदेव के नेतृत्व में झाविमो कार्यकर्ताओं ने शहरी क्षेत्र में मशाल जूलुस निकाल कर पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया. मौके पर कई झाविमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

राजनगर में जुलूस : झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिये 2 मार्च को झारखंड बंद को सफल बनाने के लिये शनिवार को झाविमो द्वारा राजनगर में मशाल जुलूस निकाला गया.

मशाल जुलूस का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष रवि महतो ने किया. मौके पर झाविमो केंद्रीय सदस्य सोमनाथ सोरेन, सीताराम हांसदा, लाल चंद्र महतो, जगदीश टुडू समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें