खरसावां : मुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए वार्षिक बजट पेश किया. बजट पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री ने सरायकेला-खरसावां समेत कोल्हान प्रमंडल के लिए भी कई घोषणाएं की. बजट में सरायकेला खरसावां जिला में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्क शॉप एवं केंद्रीय भंडारण की स्थापना करने की घोषणा की गयी. कहा गया कि सरायकेला (नगरीय विकास) में जलापूर्ति योजना को शीघ्र पूर्ण किया जायेगा. बजट में राष्ट्रीय राजमार्ग 33 में ट्रामा सेंटर खोलने का प्रस्ताव है. राज्य की सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए झारखंड कला अकादमी का गठन होगा.
राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला को अनुदान के रूप में संवर्द्धन राशि मुहैया कराने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है. नौ क्षेत्रीय जनजातीय भाषाओं के विकास के लिए क्षेत्रीय जनजाति भाषा एवं सांस्कृतिक पुनरुत्थान केंद्र की स्थापना होगी. चाईबासा में हो भाषा के विकास के लिए परिषद का कार्य प्रारंभ होगा. कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को ओड़िया व बांग्ला भाषा में पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने की योजना भी बनायी गयी है. कोल्हान प्रमंडल में नेतरहाट व इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय की तर्ज पर नये विद्यालय के निर्माण की योजना है. चाईबासा में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास का निर्माण करने की योजना है. चाईबासा में 500 बेड का अस्पताल व मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी प्रस्तावित है. अगले तीन साल में चाईबासा में बाईपास सड़क निर्माण की योजना है. इसके लिए भू अर्जन की कार्रवाई जारी है.