सरायकेला : नक्सल प्रभावित चिह्नित जिले के 37 गावों में आधारभूत संरचना का विकास किया जायेगा. यहां विकास के 30 एजेंडा पर विशेष अभियान के तहत कार्य किये जायेंगे. इस संबंध में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने शनिवार को वीसी के माध्यम से जानकारी हासिल की. चिह्नित गांवों में सभी विधवाओं व वृद्धाओं को पेंशन का लाभ देने,
जन वितरण प्रणाली को मजबूत करने, नियमित टीकाकरण व सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं व स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्ध्ता सुनिश्चित करने, आंगनबाड़ी केंद्रों का सही संचालन, शिक्षित बेरोजगारों को कौशल विकास का प्रशिक्षण, कृषि क्षेत्र में युवकों को विशेष प्रशिक्षण, पहुंच पथ का निर्माण व पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.