पल्स पोलियो अभियान को लेकर डीसी ने की बैठक
Advertisement
जिले के 1.69 लाख बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य
पल्स पोलियो अभियान को लेकर डीसी ने की बैठक सरायकेला : 29 जनवरी को आयोजित पल्स पोलियो अभियान को लेकर मंगलवार को जिला समाहरणालय में डीसी के श्रीनिवासन की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसमें उक्त अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केके सहगल ने बताया […]
सरायकेला : 29 जनवरी को आयोजित पल्स पोलियो अभियान को लेकर मंगलवार को जिला समाहरणालय में डीसी के श्रीनिवासन की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसमें उक्त अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केके सहगल ने बताया कि अभियान के तहत कुल 1,69,304 बच्चों को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण की दवा पिलाने का लक्ष्य है, जिसमें से पहले दिन 1,481 बूथों पर दवा पिलायी जायेगी, जबकि दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर नैनीहालों को खुराक दी जायेगी. बैठक में सीएस डॉ एपी सिन्हा, एसीएमओ डॉ कालाचांद सिंह मुंडा, डॉ किरण चोपड़ा, डॉ जुझार माझी, डॉ मंजू दूबे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी आदि उपस्थित थे.
किस प्रखंड में कितने बच्चों का लक्ष्य : अभियान के तहत चांडिल प्रखंड में 23992 बच्चे, गम्हरिया में 60122, ईचागढ़ 13521, खरसावां 12718, कुचाई में 9496, नीमडीह में 15650, राजनगर में 19744 एवं सरायकेला प्रखंड में 14036 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाया जायेगी.
ग्रामीण क्षेत्र में 1296 व शहरी में बनेंगे 185 बूथ : डॉ सहगल ने बताया कि दवा पिलाने के लिए जिले में कुल 1,481 बूथ बनाये जायेंगे, जिसमें शहरी क्षेत्र में 185 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1296 बूथ होंगे. उन्होंने बताया कि अभियान के लिए कुल 1481 टीम में बनायी गयी है. इसमें 45 ट्रांजिट एवं 24 मोबाइल टीम एवं सीएससी के लिए 23 टीम बनायी गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement