आदित्यपुर : कृषि उत्पादन बाजार समिति सरायकेला की बैठक सरायकेला में हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीओ सह समिति के चेयरमैन सीबी सिंह ने की. बैठक में आदित्यपुर दिंदली बाजार में 67,69,600 रुपये में 96 दुकान बनाने का निर्णय लिया गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति सदस्य पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि जेइ ने 96 दुकान का प्राक्कलन बनाकर दिया है, जो दो ब्लॉक में बनेंगे. पहले ब्लॉक में 59,35,800 रु की लागत से 36 व दूसरे ब्लॉक में 85,71,600 रु की लागत से 60 दुकानें बनायी जायेंगी. साथ ही दुकानों के बीच में सड़क का निर्माण किया जायेगा, जिस पर 8,33,800 रुपये खर्च होंगे.
बैठक में सचिव महादेव कच्छप, साधु नायक, चामरू टुडू, वासुदेव मंडल, पितवाहन मंडल, प्रदीप कुमार चौधरी, वैजनाथ कुमार आदि उपस्थित थे. कनीय अभियंता ने दुकानों का प्राक्कलन बनाकर तकनीकी स्वीकृति के लिए विभाग को भेज दिया है. स्वीकृति के बाद राज्य कृषि विपणन पर्षद को स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा.