राजनगर. 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक में दिये गये कई निर्देश
Advertisement
10 दिनों में डोभा निर्माण स्थलों पर लगायें बोर्ड
राजनगर. 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक में दिये गये कई निर्देश राजनगर : प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री प्रखंड क्रियान्वयन समिति की बैठक अध्यक्ष मोतीलाल महतो की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. बताया गया कि मनरेगा के तहत प्रखंड में डोभा निर्माण के बाद कहीं भी […]
राजनगर : प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री प्रखंड क्रियान्वयन समिति की बैठक अध्यक्ष मोतीलाल महतो की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. बताया गया कि मनरेगा के तहत प्रखंड में डोभा निर्माण के बाद कहीं भी बोर्ड नहीं लगाया गया है. साथ ही 10 दिनों के अंदर सभी डोभा निर्माण स्थलों पर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया. वहीं प्रखंड के किस गांव में कितना और किसकी भूमि पर डोभा बनाये गये हैं, इसकी जानकारी मांगी गयी.
पशु चिकित्सक डॉ पी स्वैया ने बताया कि 50 प्रतिशत अनुदान पर मुर्गी पालन किया जा सकता है. इसके तहत लाभुक को चार लाख 75 हजार तक की राशि दी जायेगी. इसके लिए लाभुक के खाते में ढाई लाख की राशि होना अनिवार्य है. बिजली विभाग की अोर से 114 लोगों द्वारा नये कनेक्शन के लिए दिये गये आवेदन पर चर्चा की गयी.
थाना प्रभारी कुशवाहा ने अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी. साथ ही इस कार्य में महिला समिति के प्रयासों की सराहना की गयी. बैठक में मुख्य रूप से बीडीअो संतोष कुमार प्रजापति, सीअो राजीव नीरज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन सोरेन, कल्याण पदाधिकारी सुरा सिंह, बीटीएम अमिताभ मांझी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष भीमसेन मंडल एवं सदस्यों में दिलीप महतो, मेघराम मार्डी, कृष्णा प्रधान, अनिल मुखी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement