जमशेदपुर/सरायकेला : खरसावां के हुडांगदा गांव में विगत 23 मई को हुई घटना पर सरायकेला जिला की पुलिस ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नक्सली कुश मुंडा एवं सुनिया मुंडा को रिमांड पर लिया. एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि मामले पर सरायकेला जिला की पुलिस ने चार नवंबर को न्यायालय में रिमांड के लिए अर्जी दिया था.
जिस पर न्यायालय द्वारा 21 नवंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रिमांड कराया गया. नक्सली कुश मुंडा को होटवार जेल, रांची से तथा सानिया मुंडा को खूंटी जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रिमांड कराया गया. वहीं पुलिस ने इस कांड में तीन अन्य नक्सली के खिलाफ भी वारंट जारी किया है.