सरायकेला : कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह के निर्देश पर काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में क्षेत्र की प्रसिद्ध छऊ नृत्य पर स्नातक की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू होगी. छऊ नृत्य में स्नातक की पढ़ाई के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. नामांकन छह दिसंबर तक चलेगा. कॉलेज में त्रिवर्षीय स्नातक प्रतिष्ठा कोर्स की पढ़ाई के लिए पाठ्यक्रम भी तैयार कर लिया गया है
एवं कॉलेज में सिलेबस भी उपलब्ध है. कॉलेज के प्राचार्य एसके बागची ने बताया कि तीन साल में कुल छह सेमेस्टर की पढ़ाई होगी. प्रत्येक वर्ष दो सेमेस्टर होंगे. कोर्स में सामान्य व ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए प्रत्येक सेमेस्टर के लिए ढाई हजार रुपये शुल्क लिया जायेगा, जबकि एससी व एसटी छात्रों को प्रत्येक सेमेस्टर के लिए दो हजार रुपये का शुल्क देना होगा. मालूम हो कि सरायकेला को देश विदेश में छऊ नृत्य के लिए जाना जाता है. पहली बार यहां छऊ नृत्य पर पाठ्यक्रम तैयार कर पढ़ाई शुरू हो रही है.