सरायकेला : स्थानीय थाना परिसर में नारकोटिक्स ड्रग्स पर जिला के थाना प्रभारी व थाना स्तर के पुलिस पदाधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में सरायकेला के इंस्पेक्टर आलोक कुमार उपस्थित थे. कार्यशाला में नारकोटिक्स ड्रग्स के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने से लेकर आइपीसी की धारा लगाने व सही तरीके से अनुसंधान करने के बारे में जानकारी दी गयी.
कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में रांची सीआइडी विभाग से राहुल कुमार त्रिपाठी व सोनल कुमार उपस्थित थे. प्रशिक्षण में नारकोटिक्स एक्ट के बारे में जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी. मौके पर आदित्यपुर थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा, सरायकेला थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, खरसावां थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद के अलावा अन्य थाना प्रभारी उपस्थित थे.