जिला समाहरणालय में उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक
Advertisement
किसानों को शीघ्र मिलेगा फसल बीमा का लाभ
जिला समाहरणालय में उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक समीक्षा बैठक करते डीसी के श्रीनिवासन व अन्य पदाधिकारी. लैंपस के माध्यम से बीज खरीद कर किसानों को उपलब्ध कराये सरायकेला : जिला समाहरणालय में डीसी के श्रीनिवासन ने सहकारिता, कृषि, मत्स्य, पशुपालन व गव्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक कर विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्य प्रगति […]
समीक्षा बैठक करते डीसी के श्रीनिवासन व अन्य पदाधिकारी.
लैंपस के माध्यम से बीज खरीद कर किसानों को उपलब्ध कराये
सरायकेला : जिला समाहरणालय में डीसी के श्रीनिवासन ने सहकारिता, कृषि, मत्स्य, पशुपालन व गव्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक कर विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्य प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की. बैठक में डीसी ने सहकारिता विभाग से फसल बीमा की जानकारी हासिल की. जिस पर जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीकृष्ण भगत ने बताया कि जिला में ग्यारह हजार चार सौ बाइस किसानों द्वारा बीमा कराया गया है. डीसी ने 19 नवंबर को जिला के सभी अंचल अधिकारियों संग बैठक कर जमीन का सत्यापन करने व संबंधित कंपनी को भेज कर किसानों को बीमा राशि का भुगतान करने की बात कही. डीसी ने रवि फसल के लिए लैंपस के माध्यम से बीज खरीद करने व किसानों को उपलब्ध कराने की बात कही.
कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए डीसी ने किसानों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. डीसी ने मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास विभाग के कार्यों की भी जानकारी लेते हुए लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया.
मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीकृष्ण भगत, कृषि पदाधिकारी रामचंद्र के अलावा अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement