सरायकेला : सरायकेला के साहेबगंज में वृद्धा आश्रम का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने दो एकड़ जमीन चिह्नित कर विभाग को भेजा है. साहेबगंज गांव के प्लॉट संख्या 68, खाता संख्या 41, पुरानी परती जमीन को चिह्नित करते हुए विभाग ने वृद्धा आश्रम खोलने के लिए प्रस्ताव भेजा है.
वृद्धा आश्रम का निर्माण 99 लाख की लागत से किया जायेगा. गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव एसएस भाटिया ने जिला में वृद्धा आश्रम खोलने के लिए विभाग को पत्र लिख कर जमीन चिह्नित करने व इसका प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था. जिस पर विभाग ने सरायकेला अंचल से सत्यापित कर साहेबगंज के समीप जमीन चिह्नित करते हुए प्रस्ताव भेज दिया है. इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी ने बताया कि भवन का निर्माण 99 लाख से बनाने का प्रस्ताव है.