समेकित बाल संरक्षण पर जागरुकता शिविर आयोजित
Advertisement
नाबालिग से काम कराना अपराध
समेकित बाल संरक्षण पर जागरुकता शिविर आयोजित सरायकेला : केभीपीएसडी बालिका उवि में समेकित बाल संरक्षण पर जागरुकता शिविर आयोजित की गयी. शिविर में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं आप शिक्षित होंगे तो देश शिक्षित रहेंगे. उन्होंने सरकार द्वारा बच्चों के कल्याण के लिए चलायी जा […]
सरायकेला : केभीपीएसडी बालिका उवि में समेकित बाल संरक्षण पर जागरुकता शिविर आयोजित की गयी. शिविर में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं आप शिक्षित होंगे तो देश शिक्षित रहेंगे. उन्होंने सरकार द्वारा बच्चों के कल्याण के लिए चलायी जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. कहा कि चौदह वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम कराना अपराध है. श्री तिवारी ने कहा कि दुकानों होटलों में अगर बच्चों से काम कराया जा रहा है
तो इसकी सूचना बाल कल्याण पदाधिकारी या संबंधित प्रखंड के सीडीपीओ या पुलिस को दें. जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल ने कहा कि छह से चौदह वर्ष का समय बच्चों के पढ़ने का समय होता है. सरकार द्वारा शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इसका लाभ ले कर आप शिक्षित बनें. इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति ने बाल श्रम, बाल विवाह व बाल तस्करी विषय पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता भी आयोजित की.
प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर बीडीओ सरायकेला विनय प्रकाश तिग्गा, डीएसइ फुलमनी खलखो, महावीर महतो, संतोष कुमार ठाकुर, प्राचार्य नियती षाडंगी, नारायण कुमार, प्रवीण रथ व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement