सरायकेला. खेलो इंडिया को लेकर फुटबॉल व हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन
Advertisement
हॉकी में दलभंगा टीम बनी विजेता
सरायकेला. खेलो इंडिया को लेकर फुटबॉल व हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि. जिला के खिलाड़ियों ने तीरंदाजी व फुटबॉल के क्षेत्र में राज्य के साथ देश का नाम किया रोशन: एडीसी सरायकेला : स्थानीय बिरसा स्टेडियम में खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय फुटबॉल व हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की […]
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि.
जिला के खिलाड़ियों ने तीरंदाजी व फुटबॉल के क्षेत्र में राज्य के साथ देश का नाम किया रोशन: एडीसी
सरायकेला : स्थानीय बिरसा स्टेडियम में खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय फुटबॉल व हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में कुल 46 टीमों ने हिस्सा लिया. फुटबॉल प्रतियोगिता में 34 व हॉकी प्रतियोगिता में 12 टीम शामिल हुई. प्रतियोगिता का उदघाटन एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री दोराईबुरू ने कहा कि जिला के खिलाड़ियों ने तीरंदाजी व फुटबॉल के क्षेत्र में राज्य के साथ देश का नाम रोशन किया है.
जिला के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है. उन्होंने जिला के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत राज्य स्तर पर चैंपियन बनने की शुभकामनाएं दी. एसडीओ दीपक कुमार ने कहा कि आप लक्ष्य के साथ खेलें, सफलता जरूर हासिल होगी. हॉकी प्रतियोगिता के अंडर 14 बालक वर्ग में एमएस सोनापेट दलभंगा की टीम ने विद्या ज्योति मवि बड़ामार्चा को एक गोल से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया.
अंडर 14 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी स्कूल गम्हरिया प्रथम जबकि विद्या ज्योति बड़ामार्चा द्वितीय रही. अंडर 17 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी सरायकेला प्रथम व कस्तूरबा खरसावां द्वितीय जबकि अंडर17 बालक वर्ग में काशी साहू कॉलेज सरायकेला प्रथम व एसएस उवि दलभंगा द्वितीय रही. मौके पर डीइओ अलका जायसवाल, डीएसइ फुलमनी खलखो, जिला कल्याण पदाधिकारी बाल किशोर महतो, सरायकेला सीओ विनय प्रकाश तिग्गा भी उपस्थित थे.
तीरंदाजी प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत: स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में तीरंदाजी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. तीरंदाजी प्रतियोगिता नौ नवंबर को दुगनी आर्चरी स्टेडियम में आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता के अंडर 14 व अंडर 17 के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement