सरायकेला : सीएस ऑफिस में सिविल सर्जन डॉ एपी सिन्हा की अध्यक्षता में यक्ष्मा नियंत्रण को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को शुरू हुआ.
Advertisement
यक्ष्मा नियंत्रण को लेकर मिला प्रशिक्षण, सीएस ने कहा
सरायकेला : सीएस ऑफिस में सिविल सर्जन डॉ एपी सिन्हा की अध्यक्षता में यक्ष्मा नियंत्रण को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को शुरू हुआ. प्रशिक्षण में जिला के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व चिकित्सकों को सप्ताह में तीन के बजाय प्रतिदिन टीबी ग्रस्ति मरीजों को दवा खिलाने व रोग मुक्त करने के बारे में जानकारी […]
प्रशिक्षण में जिला के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व चिकित्सकों को सप्ताह में तीन के बजाय प्रतिदिन टीबी ग्रस्ति मरीजों को दवा खिलाने व रोग मुक्त करने के बारे में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जुझार मांझी ने दिया. इस अवसर पर सीएस डॉ सिन्हा ने कहा कि यक्ष्मा के नियंत्रण के लिए अब मरीजों को सप्ताह में तीन दिन के बजाय प्रत्येक दिन दवा खिलाने का कार्यक्रम विभाग द्वारा शुरू किया जा रहा है. जो वर्ष 2017 के जुन-जुलाई माह में लागू होगी.
कार्यक्रम को शुरू करने से पूर्व ही जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी तैयारी कर ली जा रही है. मौके पर एसीएमओ डॉ कालाचांद सिंह मुंडा, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ विजय कुमार, डॉ किरण चोपड़ा, डॉ शिवचरण हांसदा, डॉ बरियल मार्डी व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement