28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेसा नामाडीह को हरा कर टाकुरागुटू टीम बनी विजेता

बड़ाबांबो : खूंटपानी में झारखंड स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में 40 टीमों के बीच तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. फाइनल मुकाबला में एबीसी टाकुरागुटु ने हेसा नामाडीह (सरायकेला) को एक गोल से हरा कर विजेता बनी. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक दशरथ गागराई ने विजेता व उप विजेता […]

बड़ाबांबो : खूंटपानी में झारखंड स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में 40 टीमों के बीच तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. फाइनल मुकाबला में एबीसी टाकुरागुटु ने हेसा नामाडीह (सरायकेला) को एक गोल से हरा कर विजेता बनी. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक दशरथ गागराई ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया.

विजेता टीम को 20 हजार व उपविजेता को 17 हजार रुपये की राशि दी गयी. वहीं तीसरा स्थान पर रहे किंग नाइट गम्हरिया को बारह हजार व चौथा स्थान पर रहे गीतांजली स्पोर्टिंग क्लब बासासाई को आठ हजार रुपये नकद राशि दी गयी. इस दौरान श्री गागराई ने कहा कि खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में भी बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते है. उन्होंने खिलाडियों से लक्ष्य निर्धारित कर खेलने की अपील की. मौके पर अजय होरो, संजु दोरायबुरू, बलभद्र गोप, रेन्सो हेम्ब्रम, डोरसुना सुरेन समेत अन्य मौजूद थे.

दोलुडीह में फुटबॉल प्रतियोगिता 14 से : सीनी. सीनी पंचायत के गांव दोलुडीह में फुटबॉल प्रतियोगिता बिरसा मुंडा क्लब द्वारा 14 एवं 15 नवंबर को आयोजित की जायेगी. यह जानकारी कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कारूवा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें