सरायकेला : झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ समाहरणालय संवर्ग द्वारा अनिश्चीतकालीन हड़ताल के 20 दिनों बाद कर्मिक सचिव व उपसचिव से वात्र्ता व लिखित आश्वासन पर हड़ताल टूट गया. कर्मचारी मंगलवार से वापस काम पर लौट आये. इस संबंध में कर्मचारी नेता बसंत सिंह ने कहा कि कर्मचारी अपने 18 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर थे. हड़ताल पर कार्मिक सचिव व उपसचिव से शांतिपूर्वक वात्र्ता हुई.
जिसमें 18 बिंदुओं पर सहमति जतायी गयी जिससे हड़ताल तोड़ दिया गया. सिंह ने बताया की सरकार ने अधिकांश मांगें मानने पर सहमति जतायी है.हड़ताल खत्म होने से जिला समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों में फिर से रौनक आ गयी. फिर से विभिन्न कार्य सुचारू रूप से चलने लगे.
कर्मचारियों की मांगें में निम्नवर्गीय लिपिकों तथा उच्च वर्गीय लिपिकों को समायोजित करते हुए समाहरणालय सहायक किया जाय, वेतन विसंगति को दुर किया जाय, सेवा शर्त्त नियमावली में संशोधन किया जाय, प्रशाखा पदाधिकारी के अनुरूप राजपत्रित पद घोषित किया जाय सहित अन्य मांगे शामिल है.