चांडिल : चांडिल थाना क्षेत्र के गांगुडीह पुनर्वास स्थल के निकट रुयानी स्कूल प्रांगण में मंगलवार को सीआरपीएफ 157 बटालियन ने नागरिक संपर्क अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर सीआरपीएफ 157 बटालियन के कमांडेंट पीके सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार गौतम, सहायक समादेष्टा एके श्रीवास्तव, चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमल कुमार और चांडिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह समेत पुलिस के जवान उपस्थित थे.
इस अवसर पर सीआरपीएफ ने गांगुडीह पुनर्वास, धातकीडीह, सालडीह समेत आस पास के करीब 6 सौ ग्रामीणों के बीच खेलकूद के सामग्री के अलावा सोलर लैंप, पानी टंकी, मच्छड़दान, साड़ी, धोती के साथ ही अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया. मौके पर कमांडेंट पीके सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के साथ संपर्क और नजदीकियां बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्रामीणों को सहयोग करने के उद्देश्य से समानों का वितरण किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ और पुलिस के जवान समाज से दुर नहीं है सभी इसी समाज से है. सामाजिक पुलिसिंग के तहत सीआरपीएफ के द्वारा समय समय पर इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. कार्यक्रम में समान वितरण के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को खाना भी खिलाया. इस अवसर पर कई मुखिया, ग्राम प्रधान, उप मुखिया, वार्ड सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे.