27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला. 24 छठ घाट चिह्नित, एसपी ने कहा

सरायकेला : जिला में छठ को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जायेगी. साथ ही सभी छठ घाट में पुलिस की तैनाती की जायेगी. इस संबंध में एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि जिला में 24 छठ घाट चिह्नित किये गये हैं. इसके लिए सभी घाटों का निरीक्षण भी कर लिया गया है. […]

सरायकेला : जिला में छठ को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जायेगी. साथ ही सभी छठ घाट में पुलिस की तैनाती की जायेगी. इस संबंध में एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि जिला में 24 छठ घाट चिह्नित किये गये हैं.

इसके लिए सभी घाटों का निरीक्षण भी कर लिया गया है. एसपी ने कहा कि सभी छठ घाटों में सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. महिला पुलिस बल भी तैनात किये जायेंगे. साथ ही सभी छठ घाटों में अग्निशामक, एंबुलेंस व गोताखोर की व्यवस्था रहेगी.
एसपी ने बताया कि जिले में आदित्यपुर अंतर्गत बाबाकुटी घाट, कुलुपटांगा घाट, सूर्य मंदिर घाट, आदित्यपुर ब्रिज के दक्षिणी भाग घाट, आदित्यपुर ब्रिज के उत्तरी भाग घाट, आदित्यपुर ब्रिज के दक्षिणी एवं उत्तरी भाग घाट के ओ‌वर ब्रिज पर, नगीनापुरी घाट, माझी टोला घाट, सालडीह घाट, भाटिया बेलडीह घाट, सांपड़ा घाट, सतबहनी श्रीडुंगरी घाट, गम्हरिया छठ घाट, यमुना बांध छठ घाट, जय प्रकाश उद्यान छठ घाट, राममड़ैया बस्ती छठ घाट, रोड नंबर 7 व 8 के बीच छठ घाट, बंतानगर छठ घाट, ट्रांसपोर्ट कॉलोनी छठ घाट,
जिलिंगगोड़ा घाट, सीतारामपुर डैम, सरायकेला के कुदरसाई छठ घाट, श्मशान काली छठ घाट व जगन्नाथ मंदिर छठ घाट समेत कुल 24 छठ घाट चिह्नित किये गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें