23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में अव्यवस्था

सरायकेला : नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा केंद्र में अव्यवस्था साफ दिखाई पड़ा. सरायकेला अनुमंडल में बनाये गये चार परीक्षा केंद्र में से एक परीक्षा केंद्र एनआर उवि सरायकेला में परीक्षा डेढ घंटे देर से शुरू हुई जबकि केभीपीएस बालिका उवि सरायकेला में लगभग 11.40 बजे से परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा केंद्र में […]

सरायकेला : नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा केंद्र में अव्यवस्था साफ दिखाई पड़ा. सरायकेला अनुमंडल में बनाये गये चार परीक्षा केंद्र में से एक परीक्षा केंद्र एनआर उवि सरायकेला में परीक्षा डेढ घंटे देर से शुरू हुई जबकि केभीपीएस बालिका उवि सरायकेला में लगभग 11.40 बजे से परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा केंद्र में 11.30 बजे से शुरू होनी थी. परीक्षा देर से शुरू होने का कारण उत्तर पुस्तिका का नही पहुंचना व परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त वीक्षकों का नहीं आना बताया जा रहा है.

वीक्षकों के नहीं आने से 20:1 के अनुपात के बजाय 50:1 के अनुपात पर वीक्षकों से परीक्षा लिया गया. जिन केंद्र में शिक्षक नहीं पहुंचे वहां सीआरसी को प्रतिनियुक्त कर परीक्षा लिया गया.

अभिभावकों में आक्रोश: परीक्षा लेट से शुरू होने से अभिभावकों में आक्रोश है. अभिभावकों का कहना है नवोदय परीक्षा में एक केंद्र एन आर उवि में एक बजे से परीक्षा शुरू हुई है. जिससे प्रश्न पत्र लीक हो गया और परीक्षा देने से पहले ही प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों को मिल गया था. मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क करने पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

सरायकेला के चार केंद्र में हुई परीक्षा: नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु शनिवार को सरायकेला अनुमंडल के चार परीक्षा केंद्र में परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा में सरायकेला अनुमंडल से कुल 1843 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें से 164 अनुपस्थित रहे. परीक्षा के लिए सरायकेला में चार केंद्र बनाये गये थे. जिसमें से काशी साहु महाविद्यालय में कुल 357 परीक्षार्थीयों में से 326 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दिया. इसमें से 31 अनुपस्थित रहे.

एनआर उवि में कुल 614 परीक्षार्थीयों में से 555 ने परीक्षा दिया जबकि 59 अनुपस्थित रहे. केभीपीएस बालिका उवि में 539 में से 512 उपस्थित व 27 अनुपस्थित रहे. सरस्वती शिशु मंदिर में 502 परीक्षार्थियों में से 450 उपस्थित व 52 अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्र का जिला शिक्षा पदाधिकारी हरिशंकर राम ने निरीक्षण किया. परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारी तैनात किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें