सरायकेलाः चौका थाना पुलिस की सक्रियता से हार्डकोर नक्सली महाराज प्रामाणिक के सहयोगी तीन नक्सली पालना गांव के निखिल रंजन महतो,उरमाल गांव के अरुण प्रमाणिक व फूलचांद सिंह मुंडा को चौका पुलिस ने पकड़ लिया और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
जानकारी देते हुए एसपी मदनमोहन लाल ने कहा की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली महाराज प्रामाणिक को सभी प्रकार की गुप्त जानकारी उपलब्ध कराया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने पालना डैम व उरमाल में छापामारी कर नक्सलियों को मदद करने व प्रचार प्रसार करने वाले तीन युवकों को धर दबोचा और उनके पास से नक्सली साहित्य सहित अन्य समान बरामद किया है. एसपी ने बताया की तीनों नक्सली ने पुलिस के समक्ष कई राज खोले हैं. मामले पर चौका थाना कांड संख्या 7/14 में 17 सीएलएक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
सीआरपीएफ कैंप में चालक था फूलचांद : गिरफ्तार नक्सलियों में एक फुलचांद सिंह मुंडा चांडिल के पालना डैम के सीआरपीएफ कैंप में प्राइवेट चालक के रूप में कार्यरत था. वह नक्सली महाराज प्रमाणिक को सीआरपीएफ के हर मूवमेंट के बारे में जानकारी उपलब्ध कराता था. पुलिस ने सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
नक्सली मुख्यधारा से जुड़ें : एसपी मदन मोहन लाल ने कहा कि नक्सली मुख्य धारा से जुडें और सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों में भटकाव नहीं हो और उन्हें सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए जिला पुलिस द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को पुलिस पर और अधिक विश्वास हो और वे समाज से भटकें नही.