जिला समाहरणालय में स्थापना समिति की हुई बैठक
Advertisement
अनुकंपा पर 16 आवेदकों को मिलेगी नौकरी
जिला समाहरणालय में स्थापना समिति की हुई बैठक सरायकेला : जिला समाहरणालय में डीसी के श्रीनिवासन की अध्यक्षता में स्थापना समिति की बैठक हुई. बैठक में अनुकंपा के आधार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए तृतीय वर्ग यानी लिपिक संवर्ग में दस व चतुर्थ वर्ग में छह आवेदकों को नौकरी के लिए संबंधित विभाग को […]
सरायकेला : जिला समाहरणालय में डीसी के श्रीनिवासन की अध्यक्षता में स्थापना समिति की बैठक हुई. बैठक में अनुकंपा के आधार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए तृतीय वर्ग यानी लिपिक संवर्ग में दस व चतुर्थ वर्ग में छह आवेदकों को नौकरी के लिए संबंधित विभाग को अनुशंसा की गयी. बैठक में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए थे.
जिसमें से लिपिक संवर्ग में 11 व चतुर्थ वर्ग में सात आवेदन आये थे. बैठक में दो आवेदन में त्रुटि होने के कारण स्वीकृत नहीं किया गया. इस संबंध में स्थापना उप समाहर्ता अनूप किशोर शरण ने बताया कि सरकारी सेवा के दौरान मौत होने पर परिवार के एक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिये जाने का प्रावधान है. बैठक में एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू, कल्याण पदाधिकारी बाल किशोर महतो, एसडीओ दीपक कुमार, अर्चना मेहता, डीएसइ फुलमनी खोलखो व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement