30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबीवीपी के चार प्रत्याशी निर्विरोध

सचिव के लिए दो व विवि प्रतिनिधि के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में खरसावां : खरसावां स्थित मॉडल महिला कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में सात प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया, जबकि अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया. इसके पश्चात अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत चार पदों पर एबीवीपी के प्रत्याशी निर्विरोध […]

सचिव के लिए दो व विवि प्रतिनिधि के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में

खरसावां : खरसावां स्थित मॉडल महिला कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में सात प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया, जबकि अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया. इसके पश्चात अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत चार पदों पर एबीवीपी के प्रत्याशी निर्विरोध हो गये. इसमें बीए पार्ट वन की छात्रा लखी मुंदुया अध्यक्ष व सुमी बानरा उपाध्यक्ष चुनी गयी. संयुक्त सचिव पद पर ललिता हेस्सा व उप सचिव पद पर सविता मोदक ने निर्विरोध जीत दर्ज की. अब सचिव पद के लिए दो प्रत्याशी व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में हैं.
अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में थे.
17 सितंबर को स्क्रूटनी के दौरान दो प्रत्याशी शकुंतला हाईबुरु व गुरुवारी सामड का नामांकन रद्द हो गया. सीमा गोप ने नाम वापस ले लिया. उपाध्यक्ष पद के लिए चार में से तीन प्रत्याशी सुरजो मती सोय, पदमा महतो व रेखा महतो का नामांकन रद्द हो गया. संयुक्त सचिव व उप सचिव के लिए एक-एक नामांकन हुआ था. सचिव पद के लिए तीन में से एक प्रत्याशी ज्योती दास का नामांकन रद्द हो गया, अब दो प्रत्याशी अनिता सामड़ व रबिना नायक मैदान में है. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए चार में से एक प्रत्याशी हिरामुनी सोय का नामांकन रद्द हो गया, अब इस पद के लिए तीन प्रत्याशी पल्लवी मंडल, कैरी सोय व दिसी स्वांसी मैदान में है. कॉलेज की प्राचार्य स्पार्कलीन दे ने सात प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होने का मुख्य कारण 75 फीसदी से कम उपस्थिति बताया.
विद्यार्थी परिषद ने किया विजेताओं का स्वागत: निर्विरोध जीत दर्ज करने वाले चारों प्रत्याशियों का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने खरसावां के तलसाही स्थित कार्यालय में परिषद के अमिताभ सेनापति, आलोक दास, शिबा महतो, पहलवान पुष्टी आदि ने स्वागत किया.
कॉलेज में कॉमर्स व साइंस की पढ़ाई शुरू कराने का प्रयास करुंगी. कॉलेज में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए भी पहल करूंगी. महिला छात्रावास, कॉलेज कैंपस की चहारदीवारी, साइकिल स्टैंड, कॉलेज कैंटिन समेत अन्य समस्याओं को दूर करने का प्रयास करुंगी.
लखी मुंदुया, नव निर्वाचित अध्यक्ष, मॉडल महिला कॉलेज,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें