सीनी : सीनी रेलवे प्रशिक्षण संस्थान के ऑडोटोरियम भवन में गुरुवार को सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजली देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. तत्पश्चात मुख्य कार्यालय गार्डेनरीच कोलकाता से आये सुरक्षा अधिकारी एवं चक्र धरपुर मंडल से आये अधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित सेमिनार का उदघाटन किया गया.
दीप प्रज्जवलित मुख्य रूप से गार्डेनरीच से सीओ एम एच के मोहंती, सीएस टी ई एस प्रसाद, सीएसओ एन काशीनाथ तथा मंडल के वरिष्ठ दीएसओ हारविनदार सिंह, वरिष्ठ डीओ एम मनोज कुमार, वरिष्ठ डीएसटी एम फरीद, डीएसओ सुरेश चंद्र, एडीआर एम नवीन तलवार संयुक्त रूप से किया. तत्पश्चात वरिष्ठ डीएसओ चक्र धरपुर के हरविंदर सिंह ने अपने स्वागत भाषण में सेमिनार के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज सेमिनार करने का उद्देश्य है शॉटकट विधि को त्याग कर जन माल की रक्षा करना.
इसके अलावे उन्होंने कहा कि घटना मुख्य रूप से यांत्रिक चूक एवं मानवीय भूल के कारण घटती है. जिस पर हमलोगों को ध्यान देने कि आवश्यकता है. उन्होंने विगत वर्षो में घटित मंडल के विभिन्न घटनाओं का आंकडा प्रोजेक्टर के माध्यम से समस्त कर्मचारियों के सामने रखा.
तत्पश्चात वरिष्ठ डीओएम एच के मोहंती ने अपने संबोधन में कहा कि अधिकतर दुर्घटना शॉटकट विधि तथा सिंगनल गड़बड़ी से होती है. जिसे विशेष ध्यान देने कि आवश्यकता हमारा लक्ष्य होना चाहिए. दुर्घटना न हो तथा मानव जीवन की रक्षा हो इसके लिए सुरक्षा से संबंधित समस्त कर्मचारी को हमेशा सावधान रहकर अपना कर्तव्य का पालन करना चाहिए.
इस सेमिनार को सुरक्षा कांउसीलर केएम प्रसाद, डीटीआई इमाम, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर डी चटर्जी, पांइटमेन आरराम, एएसएम (सिंगनल मेंटेनर) यू के पल ने भी संबोधित किया. कार्यक्र म मे मुख्य रूप से कुल 180 लोग ने भाग लिया.
इस दौरान मुख्य रूप से सुरक्षा सलाहकार एन नाथ, डीएसटी इ एल इलाहि, डीओएम के जी नारायण, प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य शैवाल बॉस, सीनी स्टेशन मास्टर आवी राय आदि उपस्थित थे.