चांडिल : चांडिल प्रखंड के आसनबनी पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने गुरुवार को बिरीगोडा में सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला. ग्रामीण राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो को राज्य सभा का टिकट नहीं दिये जाने पर आक्रोशित थे. बिरीगोडा के निकट गुरुवार की शाम मशाल जुलूश निकाल कर ग्रामीणों ने अपना विरोध प्रकट किया.
मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि झामुमो सुप्रिमो अगर सम्मान नहीं दे सकते है तो इस प्रकार बुलाकर अपमान करने का हक भी उन्हें नहीं है.मशाल जुलूश में समाजसेवी दिलीप महतो, सुबोध महतो, मधु सुदन गोराई, आनंद गोराई,समेत अनेक ग्रामीण शामिल थे.
राजनगर में भी विरोध जारी
पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो को झारखंड मुक्ति मोरचा द्वारा राज्यसभा का टिकट नहीं दिये जाने का मामले पर समुदाय के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. झारखंड आंदोलनकारी अनिल महतो ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो का श्रद्ध कार्य भी पूरा नहीं हुआ है. इस दुख की घड़ी में स्व. सुधीर महतो की पत्नी को रांची बुला कर टिकट नहीं देना घोर अपमान है.झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय सदस्य सोमनाथ सोरेन ने कहा कि झामुमो ने जो मजाक किया है, वह स्व. निर्मल महतो के अपमान के बराबर है.