सरायकेला : सरायकेला थाना अंर्तगत साहेबगंज गांव में अपनी ससुराल आये एक व्यक्ति तुराम सोरेन की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. मृतक तुराम सोरेन राजनगर के सोसो गांव का रहने वाला था और शनिवार को ही अपनी ससुराल साहेबगंज आया हुआ था. रविवार की सुबह उसका शव मिला. मृतक की उम्र 32 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है.
Advertisement
सरायकेला : ससुराल आये व्यक्ति की हत्या
सरायकेला : सरायकेला थाना अंर्तगत साहेबगंज गांव में अपनी ससुराल आये एक व्यक्ति तुराम सोरेन की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. मृतक तुराम सोरेन राजनगर के सोसो गांव का रहने वाला था और शनिवार को ही अपनी ससुराल साहेबगंज आया हुआ था. रविवार की सुबह उसका शव मिला. मृतक की उम्र 32 वर्ष के […]
इस संबंध में परिवार वालों ने बताया कि तुराम सोरेन की तबीयत अक्सर खराब रहती थी. इलाज के लिए उसे ससुराल बुलाया गया था. दूसरे दिन उसका शव बरामद हुआ. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया एवं पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक शाम को भटक रहा था, जबकि दूसरे दिन उसका शव पड़ा हुआ मिला. हत्या किसी भारी चीज से वार करके की गयी है. हत्या के सभी पहलुओं की पुलिस
सरायकेला : ससुराल आये…
जांच कर रही है. जल्द ही इसका उदभेदन कर दिया जायेगा. मृतक की पत्नी जमशेदपुर में कहीं काम करती है. उनके दो बेटे व एक बेटी है. शनिवार को ही तुराम अपने बड़े बेटा के साथ ससुराल आया हुआ था और उसकी हत्या हो गयी.
एसकेएल1: घटना स्थल पर पड़ा शव
सरायकेला थाना अंतर्गत साहेबगंज गांव में हुई घटना
राजनगर के सोसो गांव का रहने वाला था मृतक तुराम सोरेन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement