29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिबू व हेमंत का पुतला फूंका

झामुमो का सविता महतो को टिकट नहीं देने पर विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन सरायकेला/खरसावां : रास चुनाव में झामुमो द्वारा पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो की विधवा सविता महतो को प्रत्याशी घोषित करके फिर पीछे हटते हुए उम्मीदवारी रद्द करने के निर्णय का खरसावां के कुमी नेताओं ने विरोध किया है. कुमी नेताओं ने इसे […]

झामुमो का सविता महतो को टिकट नहीं देने पर विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन

सरायकेला/खरसावां : रास चुनाव में झामुमो द्वारा पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो की विधवा सविता महतो को प्रत्याशी घोषित करके फिर पीछे हटते हुए उम्मीदवारी रद्द करने के निर्णय का खरसावां के कुमी नेताओं ने विरोध किया है. कुमी नेताओं ने इसे शहीद परिवार का अपमान बताया है. इसके विरोध में चंदनी चौक में झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया.

मौके पर पर मुख्य रुप से राजाराम महतो, निर्मल महतो, विजय महतो, बबलू महतो, भुवनेश्वर महतो, सदानंद महतो मौजूद थे. मौके पर कुमी एकता के नारे भी लगाये गये.

शहीद परिवार के साथ हुआ धोखा : पूर्व विधायक मंगल सोय ने कहा कि झामुमो नेतृत्व द्वारा सविता महतो को रास प्रत्याशी बनाने की घोषणा करने के बाद पीछे हटना उस परिवार के साथ धोखा है. सरायकेला में प्रेस बयान जारी कर मंगल सोय ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में निर्मल महतो के परिवार का काफी योगदान रहा है. इस परिवार ने अलग राज्य के लिये बलिदान दिया है. दूसरी ओर ओर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने हमेशा झारखंड आंदोलन को कुचलने का कार्य किया है.

परंतु झामुमो ने झारखंड के लिये लहू देने वाले परिवार के सविता महतो का टिकट काट कर राजद के बाहरी प्रत्याशी को समर्थन दिया. इससे दुख की बात ओर क्या हो सकती है. यह शहीद परिवार के साथ धोखा है.

झामुमो ने दिया श्रद्घांजली: रघुनाथपुर वन विश्रमागार नीमड़ीह में झारखंड मुक्ति मोरचा नीमडीह प्रखंड कमेटी द्वारा पूर्व उप मुख्यमंत्री दिवंगत सुधीर महतो का श्रद्घांजली सभा आयोजित किया गया.मौके पर प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो,शंकर सिंह, नीलकमल महतो, साधन मंडल,पटल चन्द्र महतो, विवेक गोप, कालु सिंह, लम्बोदर महतो,अविनाश महतो आदि उपस्थित थे.

पत्थर उद्योग सहयोग समिति ने जताया शोक : पत्थर उद्योग सहयोग समिति चांडिल ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो के निधन के बाद बुधवार को शोक सभा आयोजित कर उनकी आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया. जयदा डाक बंगला में आयोजित शोक सभा में समिति के अध्यक्ष सुधीर किस्कु ने कहा कि दिवंगत सुधीर महतो ने पत्थर उद्योग सहयोग समिति को हमेशा से साथ दिया था. मौके पर सुधीर किस्कु के अलावा दिलीप पाल, तपन चटर्जी, केपी सतपति, काबुल पाल, ज्योति लाल माझी, पीके जायसवाल समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

राजनगर प्रखंड में चौतरफा विरोध : स्व. सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो को झारखंड मुक्ति मोरचा की ओर से राज्यसभा का टिकट नहीं दिये जाने से राजनगर प्रखंड में चौतरफा विरोध शुरू हो गया है. विरोध करते हुए आजसू पार्टी राजनगर प्रखंड प्रभारी दिलीप महतो ने कहा कि झाविमो ने महतो समुदाय के साथ अन्याय किया है. महतो समुदाय कभी इस अन्याय को लेकर चुप नहीं बैठेगा.

झारखंड दिशोम पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सोनाराम सोरेन ने कहा कि झारखंड में राज्य सभा चुनाव होने वाला है. इस चुनाव में एक भी झारखंड वासी को टिकट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में स्थानीय को चुनाव नहीं लना दुर्भाग्य की बात है.

पुतला दहन : राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो के विधवा सविता महतो को राज्य सभा का टिकट नहीं देने के विरोध में बुधवार को सीतु मिलन चौक चांडिल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो सुप्रिमो शिबु सोरेन का पुतला दहन किया गया.

शिबू, हेमंत व चंपाई का पुतला फूंका:राजनगर बाजार स्थित सिदो कान्हू चौक पर शहीद परिवारों के सविता महतो के साथ अन्याय के विरुद्ध कुमी समाज की ओर से मोतीलाल महतो एवं दिलीप महतो के संयुक्त नेतृत्व में झामुमो के मुखिया शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उद्योग मंत्री चंपई सोरेन का पुतला फूंका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें