खरसावां : शुक्रवार व शनिवार को खरसावां व कुचाई के विभिन्न क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई. दिन भर आसमान में बादल छाये रहे. बारिश के कारण खेत, तालाब, डोभा जलमग्न हो गये है. नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है. क्षेत्र की प्रमुख नदियां सोना, सुरू, संजय व शंख नदी में जल स्तर काफी अधिक बढ़ गया है.
खरसावां-हुडांगदा मार्ग पर हाई स्कूल घाट पर सोना नदी की पुलिया शुक्रवार को तीन घंटा व शनिवार को चार घंटा डूबा रहा. पुल के ऊपर से पानी बहने लगा. बारिश के कारण बिजली की आपूर्ति भी अनियमित रूप से हो रही है. दूसरी ओर बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये है. किसान कृषि कार्य में जुट गये है. धान रोपनी का कार्य तेज हो गया है.