नोवामुंडी : नोवामुंडी बाजार समिति की शेड के नीचे बुधवार रात ठंड से रंजीत सिन्हा की मौत हो गयी. परिवारवालों की ओर से ठुकराये जाने के बाद वह बदाम बेच कर अपना गुजारा चला रहा था. रात में वह नोवामुंडी बाजार समिति की शेड के नीचे ही सोता था.
परिवारवालों के नहीं आने के कारण मुखिया लक्ष्मी देवी एवं स्थानीय समाज सेवी मुन्ना गिरी, धर्मदेव यादव आदि ने शव का अंतिम संस्कार किया. उल्लेखनीय है कि उसके तीन बेटियां और एक बेटा है. मौत की खबर उसकी पत्नी को दी गयी थी, लेकिन पत्नी और दो बेटियों ने अंतिम संस्कार में शामिल होने से इनकार कर दिया.