चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के चावलीबासा के निकट एनएच 33 पर गुरुवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में बच्ची समेत 6 लोग घायल हो गये. घायलों में सभी एक ही परिवार के सदस्य है और कोलकाता के हावड़ा से पिकनिक मनाने आये थे.
जानकारी के अनुसार सेंट्रो कार संख्या डब्लु बी 02 क्यु 5911 अनियंत्रित होकर चावलीबासा के निकट पलटी मारते हुए एनएच 33 से नीचे उतर गया. कार में एक बच्ची टीया सादरा समेत कुल 6 लोग सवार थे. जिनमें दो महिलाएं भी थी. इस दुर्घटना में कार में सवार सभी लोगों को चोट पहुंचा है.
बच्ची टीया सादरा को सिर पर चोट लगा है जबकि नमिता सादरा को आंख के सामने चोट पहुंचा है. दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराने के बाद जमशेदपुर भेज दिया गया. इसके पूर्व पुलिस ने अन्य घायल को भी भेज दिया गया था.