राजनगर : प्रखंड क्षेत्र के हेसड़ा गांव के टोला हेस्साडीह में बीते लगभग छह वर्षों से बिजली नहीं रहने से लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. हेस्साडीह में ढिबरी की रोशनी ही एक मात्र सहारा है. बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद अभी तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला जा सका है.
विदित हो कि राजनगर प्रखंड कार्यालय से महज तीन किमी की दूरी पर राजनगर पंचायत के अंतर्गत हेसड़ा गांव के हेस्साडीह गांव में 19 परिवार निवास करते हैं. इस गांव में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली के 16 केवी का ट्रांसफॉर्मर लग जाने के बाद गांव जगमगा उठा. लेकिन छह माह में ही ट्रांसफॉर्मर खराब होने के बाद पुन: गांव में अंधेरा छा गया. ग्रामीणों ने अपने स्तर से ट्रांसफॉर्मर को बनाया तथा पुन: बिजली बहाल की गयी. इस ट्रांसफॉर्मर ने भी ज्यादा दिनों तक साथ नहीं दिया. तब से अब तक बिजली आयी नहीं.